गुरुग्राम में राजपूत गांव का विवरण
By Ajay Pal Thakur
=============================
(1) सोहना कस्बा में कूंड के पास ठाकुरवडा हे ! यहां पर लगभग 500 परिवार बड़गुजर गोत्र के राजपूत हे ! लगभग 2000 वोट हे ।
अन्य गोत्र राणा ,चौहान, तंवर भी हे काफी सम्पन है।
सूरजपाल सिंह अम्मू बीजेपी के वरिष्ठ नेता व समरपाल सिंह बड़गुजर यही के हे ! स्व सूरजपाल सिंह पूर्व मंत्री के पुत्र कवर संजय सिंह यहां से विधायक सोहना में ही रहते हे
(2) भोंडसी गांव राजपूतो का अलवर दिल्ली रोड पर बड़गुजरो का सबसे बड़ा गांव हे ! गांव में लगभग 8000 वोट हे !हर परिवार से सेना में हे ! यहां 29 शहीद व स्वतन्त्रता सेनानी हुए जिन की याद में स्मारक बना हुआ हे ! यहां पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का निवास स्थान भारत यात्रा केंद्र यही पर हे ! पूर्व सरपंच ओमपाल राघव (बड़गुजर) राजकपूर व जज आवधेस राघव यही के हे ! पूर्व स्पीकर कवर विजयपाल सिंह की ससुराल अरिदमन सिंह उर्फ़ बिल्लू की ननिहाल यही पर हे !सरनजीत सिंह चौहान ऑर्थो सर्जन यही के हे ! भोंडसी के निकट मारुती कुञ्ज में भी काफी मात्रा में बहांर के राजपूत रहते हैं
NOTE :- पूर्व प्रधानमंत्री #चंद्रशेखर जी का आश्रम यही पे है।
(3) घामडोज गांव भी दिल्ली अलवर रोड पर राघव (बड़गुजर) राजपूत गोत्र का काफी बड़ा गांव हे ! यहां भी लगभाग 5000 वोट हे ! यहां भी सेना काफी लोग हे !
(4) दोहला गांव भी बड़गुजर (राघवो) का बड़ा गांव हे ! यहां पर भी 4000 के लगभग वोट हे ! यह गांव राष्ट्पति ने गोद लिए गांव हे !
(5) खेड़ला गांव में भी बड़गुजर (राघव) गोत्र के राजपूत हे !1500 वोट हे ! बाकि गुजर हरिजन हे ! यहां पर हांल में एक बेटी ने नाम रोशन किया जज की नियुक्ति पाई
(6) सजावास भी बड़गुजर(राघव ) राजपूतो छोटा ही गांव हे 800 वोट हे।
(7) टठड बड़गुजर(राघव ) राजपूतो का अरावली पहाड़ियों के नजदीक छोटा गांव हे ! 800 आवादी हे !
(8) अभयपुर में भी राजपूतो के तीन चार परिवार हे !जिनमे वायु सेना पॉयलट हे !
(9) पलड़ा, बादशापुर के नजदीक गुरुगांव के आर जॉन में आता हे । **बड़गुजर(राघव )*" राजपूत का गांव हे 1000 के लगभग वोट हे ! पूर्व deo शयाम सिंह राघव Bdo किशन सिंह राघव यही के हे ! एशियाई खेलो की कब्बड्डी टीम के कप्तान अनूप सिंह भी इसी गांव के हे !
(10) सिरमथला राजपुतों का छोकर गोत्र का गुरुगांव का अंतिम सीमा पर बसा गांव हे ।
1000 वोट के लगभग हे ।
यहां चौहान भी है।
(11) लोहशिहानी गांव भी फरीदाबाद सीमा से लगता छोकर गोत्र का राजपुतों का गांव हे ! 800 लगभग वोट हे !
(12) वजीरपुर चौहान राजपूतो गांव हे !यह गांव गुरुग्राम के आर जॉन में आता हे ! यहां 1500 के लगभग वोट भूपेंद्र चौहान बीजेपी अध्यछ गुरुग्राम कल्याण सिंह चौहान चेयरमेन जिला परिसद गुरुग्राम इसी गांव से हे! राजनीती में गांव का खासा रुतबा हे !
(13) हमीरपुर भी चौहान राजपूतो गांव 800 के लगभग वोट हे ! यह गांव भी आर जॉन में आता हे ! बड़े जमींदार ठाकुर लहना सिंह इसी गांव के हे !
(14) गढ़ी हरसरू चौहान राजपूतो का छोटा सा गांव हे ! गुरुग्राम के आर जॉन में आने के कारण यहां पर अन्य लोग भी बस गए हे ! वोट लगभग 1200 है। यहां के स्वर्गीय गजराज सिंह जेलदार इसी गांव के थे ! सहकारिता मंत्री ठाकुर बीर सिंह के ससुर थे ठाकुर विक्रम सिंह के नाना जी थे ! यह गांव दिल्ली रिवाड़ी रेल लाइन पर स्थत रेलवे स्टेसन हे ! यहां से एक लाइन फ़रूकनगर को जाती हे रेलवे जग्सन भी हे !
(15) सुल्तानपुर में चौहान राजपूत हे ! लगभग 1500 वोट हे ! यह एक पर्यटक गांव हे ! यहां पर हरियाणा पर्यटक विभाग का बर्ड सेनुचरी केंद्र हे ! जिसे देखने अनेको सलानी आते हे !
(16) चंदू भूडडा चौहान राजपूतो गांव हे !1000वोट के लगभग हे !
(17) अलियर गांव मानेसर के निकट imt के मध्य में बसा चौहान राजपूतो गांव हे ! इंडस्टीज एरिया होने के कारन लोग बहुत सम्पन व धनाढ्य हे ! यहां पर भी लगभग 2000 वोट हे !
(18) बांस गांव मानेसर के निकट imt के मध्य में बसा चौहान राजपूतो गांव हे ! इंडस्टीज एरिया होने के कारन यहां पर मारुती का बहुत बड़ा पिलांट हे ! जिससे यहां के लोग बहुत सम्पन व धनाढ्य हे ! वोट 2000 लगभग हे !
(19) कासन गांव मानेसर के निकट imt के मध्य में बसा चौहान राजपूतो गांव हे ! इंडस्टीज एरिया होने के कारन लोग बहुत सम्पन व धनाढ्य हे ! यहां पौराणिक मंदिर हे ! जहां हर वर्ष मेला लगता हे !आवादी गांव की 3000 के लगभग हे !
(20) भोड़ा कला राजपूतो बहुत बड़ा गांव हे ! जिसकी आवादी 12000 के लगभग वोट 8000 लगभग हे । चौहान गोत्र के राजपूत हे ! यहां पर पौराणिक मंदिर व ॐ शांति ॐ का बहुत बड़ा केंद्र हे !गांव के लोग सेना में काफी हे !ठाकुर फतेसिंह जॉइंट पंजाब शीर्ष अधिकारी (dlro)रहे जो इसी गांव के थे उनके पुत्र संतोष सिंह मंतोस सिंह जो कर्नल से रिटायर हुए जगबहादुर सरपंच यही के हे !
(21) चनपुरा भी चौहानो का गांव हे !भोड़ा से लगता हुआ गांव हे ,वोट 800 लगभग हे ।
(22) नरहेड़ा गांव भी चौहान राजपूतो का पटौदी के निकट बसा हुआ हे !जिसकी आवादी 3000 के लगभग हे ! वोट 2000 यहां के पूर्व सरपंच जंगवीर सिंह हे !
(23) जाटोली जिसे हेली मंडी के नाम से भी जाना जाता हे ! यह चौहान राजपुतो का काफी बड़ा गांव हे ! दिल्ली रिवाड़ी रेल लाइन पर स्टेशन भी हे ! गांव की आवादी
लगभग 15 हजार हे ! राजपूतो के वोट 6000 के लगभग हे ! स्व ठाकुर विजयपाल सिंह पूर्व उप स्पीकर हरियाणा व उनके पुत्र अरिदमन सिंह इसी गांव के हे ! केन्द्रय मंत्री जरनल वीके सिंह की ससुराल यही पर हे ! अरिदमन सिंह उनके साले हे !गांव के बड़े जमींदार विष्णु जेलदार भी इसी गांव के हे ! जिनके बहनोई कवर रणदीप सिंह पर्व में हरियाणरावरा प्रथम dgp रहे ! klp कालेज रिवाड़ी के पिंसिपल राजपाल सिंह चौहान भी यही के थे !
(24) पटौदी यह एक पूर्व रियासत हे !यहां के नबाब मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे जिनकी पत्नी शर्मिला टेगोर फिल्म जगत की महसूर हीरोइन रही इनके पुत्र सफ अली खान पुत्र वधु करीना खान हे !यहां पर एक किला हे ,चौहान राजपुतों के काफी परिवार हे !वोट 1000 के लगभग हे !
(25) जसात गांव भी चौहान गोत्र के राजपूत हे ! गांव में 800 लगभग वोट हे ! पूर्व ब्लाक सिमिति प्रधान श्योनारायण सिंह यही के थे ।
(26) फरीदपुर चौहान, गॉड गोत्र के राजपूतो का गांव हे ।
(27) नानू, चौहान राजपूत का काफी बड़ा गांव हे ! यहां पर लगभग 3700 वोट लोगो का सब्जी प्याज का बिजनिस काफी अच्छा हे ।यहां के पूर्व सरपंच शमशेर सिंह हे !
(28) मेंह्चना, चौहान राजपूत का गांव हे ।1000 वोट हे !
(29) लुहारी, चौहान राजपूतका गांव हे !लगभग 2000 वोट हे !
(30) बसतपुर, चौहान राजपूत का गांव हे ! लगभग 1000 वोट हे !
(31) खांडसा गांव, राघव बड़गुजर राजपूतो का है।गुरुग्राम नगर निगम में हे !राघव राजपूतो का गांव हे यह भी गुरुग्राम आर जॉन में आता हे !
(32) खटोला, बड़गुजर( राघव ) राजपूतो का गांव हे !गुरुग्राम के आर जॉन में आता हे ! यहां लगभग 1000 वोट हे !यहां के रिटायर रतनपाल सिंह राघव dro इसी गांव के थे !
(33) गुगना राजपूत चौहान गोत्र का गांव हे !यहां भी 1500 वोट के लगभग हे !यह के बड़े जमींदार शुडू सिंह इसी गांव के हे उनके पुत्र गांव के सरपंच हे !
(34) खेड़की माजरा, गांव भी बड़गुजर(राघव ) राजपूतो का गांव हे यह भी गुरुग्राम आर जॉन में आता हैं।
टोटल राजपूत वोट 900
राजपूत आबादी 1300
चौहान 60 घर, छोकर 40 घर,बड़गुजर 32 घर
तंवर 12 घर,राणा 7-8
(35) जटोला, दिल्ली रेवाड़ी रेल लाइन पर जटोला जोड़ी सपला तीन गावो के नाम से स्टेशन हे ! जटोला गांव चौहान राजपूतो का गांव हे !जिसमे 1500 के लगभग वोट हे !
(36) जहाजरोला
बड़गुजर राजपूतो का गांव है।
(37) बसुडा
चौहान ओर तँवर गोत्र के राजपूतो का गांव है।
(38) कारोला: चौहान गोत्र के राजपूतो का गांव है।
(39) पालड़ी : चौहान गोत्र के राजपूतो का गांव है।
(40) रामपुर : चौहान गोत्र के राजपूतो का गाँव है ।
(41) शेरपुर : ये गौड़ राजपूतो के गांव है।इच्छापुरी स्टेशन के पास …जनसंख्या का आंकलन जल्दी किया जाएगा
(42) छायण : ये भी गौड़ राजपूतो का गांव है,पटौदी के बगल में
(43) बढ़ा : यहां बड़गुजर है काफी साफ गांव है,टोल प्लाजा nh8 के बगल में। राजपूत सिंगर महेश राघव (बड़गुजर) इसी गांव से है।
700 वोट है