Karnal District (Haryana)

Ajay Pal Thakur :writing_hand:
करनाल जिला के राजपूत गावो के बारे में विवरण

करनाल इसे नरदक धरा भी बोला जाता है , यह क्षेत्र पूरे हरियाणा का सबसे उपजाऊ भूमि वाला, क्षेत्र माना जाता है, करनाल को पूरे हरियाणा के राजपूतों की राजधानी बोला जा सकता है, इस जिले के 80 से 85 किलोमीटर के दायरे में हरियाणा के 175 राजपूतों के गांव आते हैं, आज जो जिले में सिखों के गांव हैं वह मुस्लिम राजपूतों के गांव थे जो 1947 में पाकिस्तान में चले गए थे करनाल जिले की 3 विधानसभाओं में राजपूतों के 35000 से ऊपर मतदाता हैं असंध घरौंडा और नीलोखेड़ी, है रणधीर सिंह चौहान ठाकुर रामपाल पूर्व मंत्री रेखा राणा वीरेंद्र सिंह राणा व जय सिंह राणा इस जिले से कई बार विधायक रहे चुके है l

(असंध)
असंध में भी राजपूतो के लगभग 200 वोट है l
(1)
सालवन जिले का सबसे बड़ा गांव है जिसमें 12900 मतदाता हैं और राजपूत मतदाता 6700 - 7000 है विधानसभा 2019 में नरेंद्र राणा जी यहां से बिल्कुल कम वोटो से रह गए थे लगभग 900 वोट से उनको हार का सामना करना पड़ा था यह सीट मडाढ राजपूत बहुल सीट है रनधीर सिंह राणा यहां से विधायक रहे यशपाल राणा भी विधायक का दो बार चुनाव लड़े यहां के चाप सिंह के पुत्र सग्राम सिंह राणा गौशाला चलाते है गौशाला में लगभग 90 गाय है इन्होने कोरोना काल में PMरिलीफ फंड में 3 लाख दान दिया था यहां के चार भाई सेना में अधिकारी है एक बिर्गेडियर तीन भाई कर्नल है !

(2)राहांड़ा गांव मडाढ गोत्र के राजपूतो का गाव है गांव में 3500वोट के लगभग राजपूतो में वोट है l

(3) बहरी गांव मडाढ गोत्र के राजपूतो का गांव है डाक्टर R i सिंह करनाल के बड़े डॉक्टर है aims से गोल्ड मडलिस्ट है गांव में लगभग 4000 वोट है शेर सिंह किरसानपाल सिंह पुत्र बलजीत सिंह जीनका करोबार अमेरिका में है !

(4) अरडाना गांव मडाढ गोत्र के राजपूतो का गांव है यहां भी 3600 वोट के लगभग है l

(5)ओगधं चौहान राजपूतो का गांव है औगद गांव मे धर्मपाल चौहान सेशन जज रिटायर है ओर उनके सुपुत्र गोपाल सिंह चौहान इस टाईम दिल्ली में जज है पूर्व मंत्री कवर सूरजपाल सिंह इनके ससुर कवर संजय सिंह उजीना विधायक सोहना इनके साले है !

(6) गांव अलावला यह छोटी चंडीगढ़ के नाम से भी जाना जाता है।इस गांव का नाम श्रीराम के पुत्रो के नाम पर लवकेशपुरम पड़ा था जो कलांतर में बदल कर अलावला होगया। अलावला गांव में कुल वोट 1900 है जिसमें 1300 राजपूत समाज की वोट है। यह गांव मुलरूप से कलायत से निकला है जिसमें क्षत्रिय कुल के मडाड गोत्र के राजपूत हैं। इस गांव के पूर्व सरपंच श्री हवा सिंह जो सामाजिक कार्यकर्ता है। इसी गाव के श्री ओमवीर राणा जो इस समय कल्पना चावला हॉस्पिटल के चीफ अकॉउंट अफसर है जो पहले सुगर मिल पानीपत और करनाल के भी CAO रह चुके है हंसराज सिंह डिप्टी सेक्रेटरी हरियाणा रोडवेज से रिटायर्ड है l ठाकुर मंगल सिंह स्वतंत्रता सेनानी जिनको प्रधान मंत्री सम्मानित कर चुके है गांव मढ़ाड गोत्र के राजपूतो का गांव है l पूर्व आईएएस अधिकारी हुक्म सिंह राणा बाद में हुड्डा सरकार में पुलिस वेलफयर आयोग के चेयरमेन रहे व उनके पुत्र प्रशांत राणा अडिशनल सेशन जज मेवात में है l

(7)बाल गांव मढ़ाड गोत्र के राजपूतो का गांव है l

(8)मुनक गांव बहुत बड़ा है इस में 8000 वोट है किंतु राजपूतो 800 के लगभग वोट गांव मडाढ चौहान तंवर राठौर पुंडीर गोत्र के राजपूतो के परिवार है यहां के पूर्व सरपंच व समाज सेवी महिपाल राणा है गांव की मेनवाती पांच बार सरपंच बनी है !

(9)पावना मुद्दाड गोत्र के राजपूतो का गांव है यहां राजपूतो के 1200 के लगभग वोट है l

(10)पधाना राजपूतो का बड़ा गांव है यहां के नसीब सिंह राणा हरियाणा बिजली बोर्ड से SC के पद से रिटायर्ड है फिलहाल बिजली बोर्ड(HVPN)मे जॉइंट सचिव है गांव में चार जज है राजकुमार चौहान जज उनके भाई सुशिल चौहान MP में जज भानु प्रताप सिंह पुत्र राजकुमार चौहान दिल्ली में जज तीनो एक ही परिवार के जज है चौथ हरियाणा से रिटायर्ड है स्व राजपाल सिंह चौहान रिटायर्ड एक्सईएन इसी गांव से है l

(11) कतलादी चौहान राजपूतो का गांव है l यहां राजपूतो के 1000 वोट के लगभग है कवरपाल सिंह चौहान pldv बैंक में मेनेजर है l

(12)उपलाना मढ़ाड गोत्र के राजपूतो का बड़ा गांव है इस गांव के ठाकुर रामपाल सिंह पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार दो बार घरोड़ा से विधायक रहे इसी गांव के कुकू राणा चुनाव INLD से लड़े दूसरे नंबर पर रहे जेलदार परिवार से है 300 किले के बड़े जमींदार है व जोगिंदर सिंह राणा जिला महामंत्री भाजपा 100 एकड़ के जमींदार और असंध का सबसे बड़ा स्कूल और नर्सिंग स्कूल जे पी एस एकेडमी गांव उकलाना में चलते है व कर्नल देवेंद्र सिंह अशोक चक्र विजेता राजपूत सभा हरियाणा के अध्यक्ष है जोगिंदर सिंह चौहान के चाचाश्री है M L राणा सिचाई विभाग में चीफ इंजीनियर है यमुना ब्लाक हेड है l

घरौंडा
(13) घरौंडा शहर में वर्तमान में 9000 मतदाता राजपूत है, इस विधानसभा से कई राजपूत विधायक बने हैं, और यहां से रामपाल राणा जी मंत्री भी रह चुके हैं पूर्व में बीरेंद्र राणा व रेखा राणा दोनों पति पत्नी है जो विधायक रहे है जो पूर्व डिप्टी स्पीकर कवर बिजयपाल सिंह की बहन बहनोई व केन्द्रीय मंत्री जरनल vk सिंह की भुआ सास है बेच 2018 में गांव की एक लड़की नीलम राणा आईएएस की नियुक्ति पाई है एक युवा ने आईपीएस अभिमन्यु प्रताप सिंह पजाब केंडर में नियुक्ति पाई है समाज को इन युवाओ पर गर्भ है

(14) घरौंडा के पास राजपूतों का गांव है जमालपुर इसमें मुड़ाड, पुंडीर, पंवार, अतरी व बरहा गोत्र के राजपूत है l गांव में लगभग 1400 वोट है l इसमें से लगभग 450 राजपूतों की है l रामचन्द्र पुंडीर बैंक में एरिया मैनेजर हैl रोशन लाल ज़िला कंपनी कमांडर रह चके है lकेहर सिंह अतरी फोज में सूबेदार थे। जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। अराई पूरा

(15) आरइपुरा इसी विधानसभा में जिले का सबसे ज्यादा फौजियों वाला गांव अराईपुरा है मुंढाड गोत्र के राजपूत है गांव में लगभग 5500 वोट है राजपूतो की लगभग 3700 वोट है यहां के R P सिंह चीफ टाउन पिलानर ctp से रिटायर्ड है ओमप्रकाश टैक्सेशन में है उनके पुत्र देविंदर सिंह सेना में कर्नल है l

(16) अमृतपुर कला मढ़ाड गोत्र के राजपूतो का गांव है कुल वोट 2500 के लगभग है राजपूतो की वोट 700 के लगभग है !

(17) अमृतपुर खुर्द मढ़ाड गोत्र के राजपूतो का गांव है यह राजपूतो 500 वोट के लगभग ये गांव घरोड़ा के आसपास ही है !

(18)कालरम गांव बड़ा है यहां 3500 वोट है चौहान और मढ़ाड गोत्र के राजपूत है !

(19)बसी अकबरपुर (20)गाढ़ी खजूर (21)मल्किपुरा
(21)गढ़िया ये चार छोटे छोटे गांव है चौहान गोत्र के है इनकी कुल वोट 2400 के लगभग है

(22)बीजना राजपूत का गांव है 1400 वोट है यहां के DSP इस्वर सिंह हरियाणा पुलिस इसी गांव के है l

(23) सटौंडी राजपूतो का गांव है चौहान गोत्र के राजपूत है 900 वोट है

(24)ऊँचा समाना मढ़ाड राजपूतो का गांव है गांव में लगभग 5000 वोट है राजपूतो लगभग 600 वोट है गांव के सरपंच निशान सिंह राणा है व रतिराम चौहान पानीपत के टॉप 10 के इंडस्ट्रियलिस्ट है तीन साल से लगातार इंडस्ट्रियल चेयरमैन पानीपत एसोसिएशन के अध्यक्ष है राती राम चौहान का राजनीतिक जीवन भी अच्छा खासा है।इनका बड़ा बेटा जिसका साला पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर है। जो बीजेपी में खेल मंत्री जयपुर देहात से सांसद है।रामकुमार राणा वरिष्ठ वकील है इनके बेटे कँवर बीरेंद्र सिंह बिहार में जज नियुक्त हुए है पूर्व विधायक नीलोखेड़ी स्व जयसिंह राणा की ससुराल है रामकुमार राणा वकील के बहनोई थे

(24)गाढ़ी मुल्तान में राजपूतो के 700 वोट है

(25)रसिन इस गांव में राजपूतो के 150 वोट है

(26)चओरा गांव में राजपूतो 100 वोट है

(27)देहां गांव राजपूतो के 50 वोट है

(28)कोहंड गांव में राजपूतो के 50 वोट है

(29) करनाल कालोनी में राजपूतो के 1000 वोट है

(30)कैरवाली गांव राजपूत बहुल गांव है सतीश राणा जी भाजपा के टिकट के दावेदार थे इसी गांव के है गांव में 2200वोट है लगभग 1600 वोट राजपूतो के है
इनके गोत्र चौहान,पंवार,भाटी आदि

(31)मंगल घड़ी गांव जमालपुर में से ही निकला हुआ है जिसमें पुंडीर गोत्र है

नोट :-ये गांव घरोड़ा हल्का के पाकिस्तान से आये राजपूतो के गांव है हमारे वो राजपूत भाई रहते हैं जो पाकिस्तान से माइग्रेट होकर आए माना जाता है कि ये मान सिंह जी के साथ आये थे जो इन्हें यहाँ बसाकर गये। इनमें चौहान परमार भाटी गोत्र की शाखाएँ हैं लेकिन थोड़ा रहन सहन भिन्न होने के कारण ये यहाँ के राजपुतों से अलग नजर आते हैं लेकिन हैं कट्टर राजपूत है । हंम सब राजपूतो को इनका सम्मान करना चाहिए क्यों की इनहोने देश छोड़ा धर्म नहीं छोड़ा करनाल की पहली राजपूत धर्मशाला इन्हीं में से एक की जमीन पर बनी है आदि काल से रहन सहन बोली भाषा से हमारा समाज विखंडित होता रहा है हमे समाज को जोड़ना है तोडना नहीं है l

(32)नलवी कला राजपूतो का गांव है जहां से चौधरी गोधा राम जी ने 1967 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था प्रसन्नी देवी के मुक़ाबले में और चौधरी गोधा राम जी ने करनाल रेलवे रोड पर राजपूत भवन के संस्थापक भी है
नलवी कला जब ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे तब जबाहर लाल S/o गोधा राम जी कहने पर आए थे और सुषम स्वराज जवाहर लाल जी अपना बड़ा भाई मानती थी गांव में 1200 वोट है इनके गोत्र चौहान,पंवार,भाटी आदि

(33)डबरकी कला मढ़ाड राजपूतो का गांव है गांव में 1000 वोट है

(34) डबरकी खुर्द भी मढ़ाड राजपूतो का गांव है गांव में वोट 1000 है

(35) रसूलपुर जम्मुखाला गांव में 850 वोट है

(36)चुण्डीपुर गांव में राजपूतो के 1300वोट है

(37) मुस्तफ़ाबाद गांव में राजपूतो के 400 वोट है

(38) मोहीदीनपुर मढ़ाड राजपूतो का बड़ा गांव है इसी गाँव से वर्तमान में चंचल राणा ज़िला परिषद् सदस्य हैं और चंचल राणा जी कहने से पिछली बार सांसद अश्विनी चोपड़ा ने इसी गाँव को गोद लिया था और चंचल राणा जी अब कि बार घरौंडा विधानसभा से भाजपा के बहुत मज़बूत दावेदार में से एक थे और 1995 में मोहीदीनपुर से ही दीपचन्द राणा ने भी चुनाव लड़ा था और वह भी इसी गांव में राजपूतो के 2500 वोट है इनमें अलग अलग गोत्र चौहान,पंवार,भट्टी आदि है

(39) रसूलपुर कला गांव में राजपूतो के 850 वोट है

(40) मंगला फार्म गांव में राजपूतो के 150 वोट है

(41)नगली मेघा गांव में राजपूतो के 900 वोट है

(42)मिरघेन गांव में राजपूतो के 250 वोट है

(43)पुलिया गांव में राजपूतो के 450 वोट है

(44)कुटेल गंमडी गांव में राजपूतो के 50 वोट है

(45)सदरपुर गांव में राजपूतो के 1500 वोट है

(46) समालखा गांव में राजपूतो के 200 वोट

(नीलोखेड़ी)
(48)नडाना इस विधानसभा का बड़ा गांव है स्व जय सिंह राणा जी चार बार विधायक रह चुके हैं, जो नडाना गांव से थे।

(49)गोदर गांव जिले का दूसरा सबसे बड़ा गांव है जो इसी विधानसभा में पड़ता है. जिसमें 13000 मतदाताओं में से 5400 मतदाता राजपूत हैं. चौहान गोत्र के राजपूत है राजेंदर सिंह राणा गांव के सरपंच है गोंदर गांव से बीजेपी प्रवक्ता प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष एवं निदेशक है प्रदेश का पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी गोंदर गांव में है और इस
ग्रामोदय अभियान के संयोजक भी प्रोफेसर वीरेंद्र चौहान जी ही है गोंदर गांव के बड़े जमींदार स्व ठाकुर मंगत सिंह चौहान जिनके पास 110 किले जमींन थी उनके पोत्र विक्रम सिंह चौहान आरएसएस के जिले के पदाधिकारी है गांव में एक लड़का विशाल राणा आईएएस महाराष्ट्र केडर एक लड़का BSF में कमांडेंट है ठाकुर वेद सिंह IFS अधिकारी है साऊथ अफ्रीका में राजदूत है l

(50) सगा, मढ़ाड चौहान गोत्र के राजपूतो का गांव है गांव के मोहर सिंह राणा चर्चित व्यक्ति है व हुक्मसिंह राणा जिला पार्षद अनिल राणा विजली विभाग में बड़े पद पर है व परमिंदर चौहान के पिता cm मनोहर लाल खटटर के rss के पुराने साथी है !

(51)सांभली चौहान गोत्र के राजपूतो का गांव है यहां राजपूतो के लगभग 2500 वोट है गाँव साम्बली से ठाकुर फतेह सिंह चौहान हवलदार आर्मी से थे वो करनाल के पहले सिपाही थे जिनका नाम विक्टोरिया क्रॉस के लिए दूसरे वर्ल्ड वार के बाद लन्दन गया । नस्लीय भेदभाव के कारण उन्हे विक्टोरिया क्रॉस तो नही मिला लेकिन सैन्य सेवा मेडल से नवाजा गया करनाल से ढांड तक सड़क का निर्माण उनकी याचिका पर हुआ, उन्होंने जन सहयोग से गांव मे सरकारी स्कूल का निर्माण करवाया था l

(52)निगदू चौहान गोत्र के राजपूतो का गांव है यहां के SP सिंह चौहान NPCO के चेयरमेन है इससे पहले हरियाणा के सामाजिक न्याय डिपार्मेंट के चेयरमेन रहे इन पर 250 करोड़ की सम्पति के मालिक है दिल्ली गुरुग्राम करनाल में इनके 14 स्कूल है अकूत सम्पति के मालिक है l

(53)ब्रास(बरास) गांव गोत्र चौहान राजपूत बहुल गांव है,

(54) उचानी गांव में राजपूतो मढ़ाड गोत्र के कुछ परिवार है !

(65)उचाना चौहान गोत्र के राजपूतो का गांव है गांव में लगभग 4000 वोट है

(56) गांगर चौहान गोत्र के राजपूतो का गांव है सतपाल सिंह चौहान assistant secretary हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी से रिटायर्ड है कॅप्टन नौहबत सिंह सेना से रिटायर्ड है l

(58)बडगांव चौहान गोत्र के राजपूत है ? वोट है

(59)कोयर गांव राजपूतो का गांव है चौहान गोत्र के राजपूत है यहां के ठाकुर गुलाब सिंह ओएसडी थे हरीश रावत पूर्व मुख्य मंत्री उतराखंड और अब पॉलिटिकल सेक्रेटरी सतपाल महाराज जी के जो कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार है !

(60)पतनपुरी राजपूतो का गांव है चौहान गोत्र के राजपूत है ? वोट है

(61)रायसन गांव राजपूतों का गांव है यहां 450 वोट है काफी दिन बाद ओमकार राणा KUK विश्वविधालय के चुनाव में अध्यक्ष बने l

(62) जागीर राजपूतो का गांव है चौहान मढ़ाड गोत्र के राजपूत है

(63)अमुपुर राजपूतो का गांव है चौहान मढ़ाड गोत्र के राजपूत है 900 वोट है !

(64)गुनियाना राजपूतों का गांव है !

(इंद्री)

(65)मखाला चौहान गोत्र के राजपूतो का गांव है यहां 2000 के लगभग वोट है

(66) महनमति गांव मडाढ चौहान गोत्र के राजपूतो का गांव है

(67)जाड़ोलि गांव चौहान राजपूतो का है और मैन्मती गांव के पास ही है हमारे गाँव की वोट 1100 है जिसमे 400वोट हिन्दू राजपुत और 100 वोट मुस्लिम राजपुत की है सरपंच राजपुत ही बनता है हाल में एक लड़का गांव से आईएएस में सिलकट हुआ

(68)इंद्री हल्का में बड़ा कुन्जपुरा है जिसमे 2000 वोट चौहान राजपूतों के है !

(69)मुग़ल माजरा जहां 1000 वोट चौहान राजपूतों की है

(70) बजीदपुरा 1000 राजपूतो के वोट है !

(71) नबीपुर गांव में भी राजपूतो का गाँव है !

नोट :-

त्रृटि के लिए खेद है अगर कोई अन्य जानकरी जैसे वोट आवादी गोत्र या कोई नेता सरपंच आफिसर या कोई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी किसी गांव में है तो फोन या वाट्सप या कॉमेंट्स या मेसेंजर करके बताये हरियाणा के 22 जिलों में 12 जिलों की जानकारी मिल गई है क्यों की पुरे हरियाणा के राजपूत समाज के गावो के बारे में पत्रिका प्रकाशन करनी है आप सभी से जानकारी व सहयोग की उम्मीद करते है ठाकुर अजयपाल सिंह बिघावली जिला पलवल फोन 9255563075

1 Like

Teontha
Motiya
Amupur rh gye

kalsi badshah (aditya sisodiya) ka gaon hai aur unchana se amit uchana hai