रोहतक जिले के राजपूतो के गावो का विवरण
By ठाकुर अजयपाल सिंह बिघावली फोन 9255563075
(1) इन्द्रगढ़, परमार राजपूतो का गांव है ! जिसमें लगभग 1200 वोट है ! काफी लोग सरकारी सेवा में है !सुरेंद्र सिंह परमार प्रवक्ता इसी गांव के है ! भगीरथ सिंह परमार बड़े जमींदार है !
(2) निडाना, परमार राजपूतो का बड़ा गांव है ! यहां 2000 के लगभग वोट है ! गांव की महिला सरपंच रानी परमार है !
(3) समरगोपालपुर, परमार राजपूतो का गांव है ! गांव में रेलवे स्टेशन है ! यहां बिर्गेडियर महिपत सिंह जो पूर्व प्रधान मंत्री स्व इंदिरा गाँधी के pso रहे इसी गांव के थे !
ठाकुर जगमालसिंह परमार गांव बड़े जमींदार है ! adj के पद पर अमित परमार इसी गांव के है !
(4) घरोढी, परमार राजपूतो का गांव है ! बड़े जमीदार ठाकुर रामपाल सिंह है !
(5) बनियाली, परमार राजपूतो का काफी बड़ा गांव है !गांव में राजपूतो 2000 लगभग वोट है !हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर इसी गांव के है !
(6) कान्ही, तंवर राजपुतो का गांव है काफी लोग सरकारी सेवा में है !
(7) बसाना में भी राजपुतो के काफी परिवार है परमार गोत्र के है यहां के बड़े जमींदार विजेंद्र सिंह जिनका गांव में ही पेट्रोल पम्प है !
(8) पिलाना, परमार राजपूतो का प्रसिद्ध गांव है ! गांव में 1800 वोट है ! यहां के नौहवत सिंह परमार व उनके पुत्र अनिल परमार रिटायर सेशन जज इसी गांव के है ! अब हरेरा के वाइस चेयरमेन है !पूर्व सेशन जज sp सिंह की ससुराल इसी गांव ने है ! अनिल परमार इनके रिलेटिव है !
(9) तहली , परमार राजपूतो का गांव है
(10) हसनगढ़ में भी परमार राजपूतो के लगभग 600 वोट है ! 50 परिवार है !
(11) मोखरा, खेड़ी में भी पट्टी परमार राजपूतो की है ! लगभग 700 वोट है!
(12) दो परिवार मदीना गांव में परमार राजपूतो के है !
नोट
==================================
रोहतक के बारे में अन्य कोई जानकरी जैसे वोट आवादी गोत्र या कोई नेता आफिसर या कोई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी किसी गांव में है तो फोन या वाट्सप पर बताये हरियाणा के 22 जिलों में 10 जिलों की जानकारी मिल गई हैl